शारदा मार्केट की सड़क का कार्य तत्काल शुरू किया जाय, सिटी मजिस्ट्रेट से मिले व्यापारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक धर्म यादव और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण के नेतृत्व में व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान से मिले और शारदा मार्केट की क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल प्रभाव से बनाने की मांग करने लगे। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कई माह से सड़क क्षतिग्रस्त हे व्यापारियों का जीवन नर्क से भी बुरा हो गया हे प्रतिदिन हजारों की संख्या में आम जनता इस सड़क का प्रयोग करती है कोई बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता ह। शासन इस वस्तुस्थिति से भली भांति परिचित है लेकिन सबकी अनदेखी की जा रही हे तत्काल सड़क का कार्य शुरू किया जाय अन्यथा व्यापारी बाजार बंद को मजबूर होंगे इस पर सिटी मजिस्ट्रेट जी ने मौके पर ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह से बात करके शीघ्र ही सड़क बनाने हेतु कार्यवाही शुरू करने की बात की। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण की कार्यशैली और कारनामों से संगठन भली भांति परिचित हे कि इनके द्वारा आम जन काअनावश्यक उत्पीड़न किस प्रकार किया जाता हे अतः उत्पीड़न बंद किया जाय अन्यथा व्यापार मंडल जिला विकास प्राधिकरण के कार्यालय में धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट और ट्रांसपोर्ट नगर प्रभारी अश्मित गुजराल ने ट्रांसपोर्ट नगर में पार्कों में खड़ी गाड़ियों को हटाए जाने की मांग करते हुए यातायात नगर के निरीक्षक की कार्यशैली में सुधार लाए जाने की बात की इस पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर ही यातायात निरीक्षक को फटकार लगाई और अपने कार्यालय में तलब किया।आज के कार्यक्रम में संयोजक धर्म यादव प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता युवा अध्यक्ष कुंदन रावत युवा महामंत्री ललित जायसवाल रामदत्त उप्रेती सेफी सिद्दकी श्याम सिंह मेहरा राजीव शर्मा नुसरत सिद्दिकी नवीन चंद्र निशांत महलोत्रा धर्मेंद्र गुप्ता दीवान बिष्ट आदि कई दर्जन व्यापारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here