हल्द्वानी में आरएसएस पदाधिकारी के पुत्र ने गला रेत आत्महत्या की, वीडियो भी बनाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

मृतक की फाइल फोटो।

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के हीरानगर में सोमवार 8 सितंबर की शाम आरएसएस के नेता के पुत्र ने चाकू से गला रेतकर खुदकुशी कर ली। घटना से इलके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हीरानगर निवासी 22 वर्षीय युवक सृजल ने घर के बाथरूम में गला रेत कर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही तत्काल परिजन युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आत्महत्या से पहले सृजल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें वह कह रहा है, कि वह अपनी बीमारी से परेशान हो चुका है। उसके अनुसार उसने बीमारी से छुटकारा पाने के सभी उपाय कर लिए लेकिन कोई हल नहीं मिला, जिसके चलते वह यह कदम उठा रहा है। उसने वीडियो में कहा कि मम्मी पापा मुझे माफ कर देना आपने मेरे लिए वह सब कुछ किया जिसकी मैने आपसे अपेक्षा की। कहा कि मेरे द्वारा किए जा रहे इस कृत्य का जिम्मेदार में स्वयं हूं इसमें किसी और का कोई हाथ नहीं है। यह वीडियो इंस्टाग्राम में डाला गया तो अमेरिका टेक्सास में पायलट उसके भाई ने देख परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी तब जाकर घटना का पता चला। मृतक सृजल के पिता आरएसएस से जुड़े हुए हैं, घटना का पता चलते ही बीजेपी और आरएसएस के कई नेताओं का एसटीएच में जमावड़ा लग गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here