समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले चल रहे आंदोलन के तहत रोडवेज कर्मचारियों ने तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार आठ सितंबर को काठगोदाम आर एम आफिस में धरना दिया। इस दौरान आरएम पूजा जोशी की अध्यक्षता में हुई समझौता वार्ता में मुख्यालय स्तर से अवगत कराया गया कि जुलाई का वेतन आज निर्गत कर दिया है। अगस्त का वेतन 10 सितंबर के बाद दिया जाएगा। इस पर परिषद ने आंदोलन स्थगित कर दिया। आवश्यकता पड़ने पर 21 सितंबर से आंदोलन पुनः किया जाएगा। वार्ता में एआरम वित्त, हल्द्वानी व काठगोदाम डिपो एआरम समेत परिषद नेता जगदीश कांडपाल, आन सिंह जीना, श्याम सिंह शाही, राजेंद्र सिंह नेगी, उमेश जोशी शामिल थे।



