समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शनिवार छह सितंबर की सुबह युवक की चार मंजिले मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक पश्चिम बंगाल के दत्तापुर दक्षिण पारा हुगली का रहने वाला था और डेढ़ साल से हल्द्वानी में रहकर सोमनाथ कारीगर की दुकान में काम करता था। सुबह उसका शव रामलीला ग्राउंड के पास गुरुद्वारे के पीछे मिला। पुलिस ने उसकी शिनाख्त 34 वर्षीय सुभाष मन्ना के रूप में की। पुलिस के अनुसार मृतक के शराब के नशे में गिरने का अंदेशा है। उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। मृतक यहां आभूषण की कारीगरी करता था।