दरोगा के बेटे ने गौला नदी में कूदकर जान दी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

4 सितंबर गुरुवार की  दोपहर शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 24 वर्षीय युवक अभय कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में हल्द्वानी के गौला पुल से छलांग लगा दी। उसके पिता रामनगर में पुलिस की एक सुरक्षा एजेंसी में तैनात हैं।

दिल्ली में होटल में कार्यरत अभय कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया था। जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग तीन बजे वह पुल पर पहुंचा और अचानक रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गया। घटना देखकर राहगीर सन्न रह गए। एक कार सवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुर्भाग्यवश, अभय सीधा नदी के बीच पत्थरों पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन नदी में तेज बहाव और अधिक पानी होने के कारण रेस्क्यू में काफी समय लग गया। पोकलैंड मशीन को भी नदी में उतारना पड़ा। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया और तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) ले जाया गया। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here