समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के ओखलकांडा खन्स्यूं में बीते मंगलवार दो सितंबर को गधेरे में बही महिला तुलसी देवी का शव गुरुवार को हल्द्वानी में गौला नदी से बरामद हुआ। इस दौरान बहते पानी से शव निकालने में एसडीआरएफ की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर भीमताल विधायक भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया गया कि महिला की दरांती गधेरे के पास मिली थी। ओखलकांडा ब्लॉक क्षेत्र में बसोटिया नदी के पास घास काटने के दौरान लापता हुई 50 वर्षीय महिला तुलसी देवी पत्नी स्व. तेज राम का शव आज बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के निकट गोला नदी से बरामद हो गया है। महिला के हाथ में छह उंगलियों के आधार पर महिला की शिनाख्त हुई है