समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी के गौलापार खेडा चौराहे स्थित पर्वत पब्लिक स्कूल में सात सितंबर रविवार को सामाजिक समरसता कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन कराया जाएगा। सामाजिक सौहार्द आपसी भाई चारा बढ़ाने व सर्वसमाज समरसता स्थापित हो इसी उद्देश्य के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर सहभोज करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पनचक्की स्थित होटल में शनिवार 30 अगस्त को पत्रकार वार्ता में मुख्य संयोजक ललित आर्य ने बताया कि संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ में निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विशिष्ट अतिथि लालकुआ विधायक मोहन बिष्ट तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपेन्द्र कोश्यारी तथा समस्त दर्जा राज्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के सामाजिक लोगों के सहयोग से सभी वर्गो को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।