रूद्रपुर गांधी कॉलोनी स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर गांधी कॉलोनी स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। 30 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति की ओर से पूर्व विधायक का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर ठुकराल ने कहा कि गणेश महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज में भाईचारे, समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा गणपति बप्पा केवल विघ्नहर्ता ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को हमारे धर्म और संस्कृति से जोड़ने वाले आराध्य हैं। ऐसे आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। शुभारंभ अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक अमन सांवरियां ने भजनों की मधुर प्रस्तुति दी। उनकी सुरीली आवाज में गणपति स्तुति ने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया और देर रात तक पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। गणेश महोत्सव में मंदिर समिति अध्यक्ष अजय कुमार, संजय ठुकराल, हैप्पी चौहान, बंटी राजौरिया, राजू गुप्ता, गगन ग्रोवर, संजय राठौर, अशोक राजपूत, राहुल, राजेश देवल, अशोक, दीपांशु लोहनी, बीनू, रोहन देवल, विक्की कुमार, पवन यादव, शकुंतला देवी, शीला देवी, शोभा रानी, सुनीता, डॉली, जानकी जोशी, विद्या समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here