नैनीताल जिले में यहां अस्पताल से अनुपस्थित डाक्टर की लग रही थी हाजिरी, सीसीटीवी से खुली पोल, कमिश्नर ने दिए जांच के निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के स्वास्थ्य सुविधा में बड़ी लापरवाही का मामला पकड़ में आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में हड्डी रोग डॉ.जगदीप सिंह 10 दिन से नदारद मिले और उनकी हाजिरी वहां भरी मिली।

जानकारी के अनुसार चिकित्सक के उपस्थित न होने की शिकायत मिलने के बाद मामले की शिकायत मिलने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम कैंची से प्रकरण की जांच करायी। जांच में पता चला कि चिकित्सक ने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर किये हैं, लेकिन वह सप्ताह से अस्पताल में नहीं आ रहे हैं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें डा.जगदीप कहीं नहीं दिखे। इस सम्बन्ध में सीएमओ नैनीताल से पूछे जाने पर बताया गया कि इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसकी सूचना सीएमएस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी डॉ.सतीश ने भी सीएमओ को नहीं दी। बीते बुधवार 27 अगस्त 2025 को प्रकरण प्रकाश में आने पर सीएमएस ने सूचना सीएमओ नैनीताल को दी। मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को प्रकरण की जानकारी न होने व डा.जगदीप सिंह की अनुपस्थिति के संबंध में सीएमएस के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना न दिये जाने के संबंध में मंडलायुक्त दीपक रावत ने निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मण्डल, नैनीताल को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट किया कि जांच में दोषी पाये जाने वालों पर अनुशासनिक कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here