समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी दमुवाढूंगा के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। 21 अगस्त 2025 गुरुवार को शासन ने जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में धारा 48 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस पर युवा भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 37 हृदयेश कुमार तथा वार्ड न 37 की भाजपा पार्षद विद्या देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आदि का आभार जताया है। इस अधिसूचना के बाद दमुवाढूंगा के तीन वार्डों के निवासियों को जमीन का मालिकाना हक मिल सकेगा।