समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
कुमाऊं में दवा लेने गए पूर्व प्रधान को गोली मार दी गई। इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया कला एक गांव में गुरुवार की सुबह पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर अज्ञात हमलावर ने गोलियां चला दीं, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार हमलावर ने वारदात को अंजाम तब दिया गया जब वह मेडिकल स्टोर से दवा लेने के बाद लौट रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की तलाश जारी है।