समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में जीजीआईसी चोरगलिया में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनायीं गयी। राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती दीप्ति जोशी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने तात्कालिक समय पर आधारित स्वरचित कविता “इस देश को लो बचा लो” सुनाई। इस अवसर पर भारत में सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता ,शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने समस्त विद्यालय परिवार को शपथ दिलवाई गई। विदित है कि 20 अगस्त सद्भावना दिवस तथा अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया जाता है। विज्ञान वर्ग की शिक्षिका कंचन जोशी तथा तरुण वर्मा द्वारा ऊर्जा के विविध श्रोतो की जानकारी देते हुए ऊर्जा के संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। छात्रा गुंजन ,भावना परगाई तथा खुशबू ने अक्षय ऊर्जा के लाभ और चुनौतियों पर भाषण द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर ,मुन्नी और हेमा टाकूली शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।