मतदान से पहले यहां दो बीडीसी मेंबरों के पति के अपहरण का आरोप, आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे,देखें वीडियो

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तराखंड में 14 अगस्त गुरुवार को जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले बीडीसी मेंबरों को उठाने की खबरें भी लगातार आ रही हैं। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में मतदान से एक दिन पहले दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पतियों को भाजपाईयों द्वारा अपहृत कर लिए जाने  का आरोप लगाते हुए  आक्रोशित कांग्रेसियों ने एनएच पर धरना प्रदर्शन किया , इससे वहां जाम लग‌ गया। कांग्रेसियों ने द्वाराहाट मुख्य चौराहे पर पुलिस प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। सूत्रों के अनुसार आरोप लगाया गया है कि बुधवार 13 अगस्त को रानीखेत के चौकनी के पास कौला क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला देवी के पति संतोष लहरी व फल्द्वाडी के क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला देवी के पति दीपक कुमार को हथियार की नोंक पर उठा लिया गया। घटना के चश्मदीद नवीन मैनाली ने घटना की सूचना काग्रेंसियों को दी। जिसके बाद सभी एकत्रित होकर एफआईआर दर्ज कराने थाने गये लेकिन सुनवाई न होने पर आक्रोशित लोगों ने मुख्य चौराहे पर धरने के साथ जाम लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here