उत्तराखंडHaldwani हल्द्वानी में सबसे कम उम्र की बीडीसी बनीं गीता, धनबल को मतदाताओं ने किया दरकिनार, यह बीडीसी 13 वोटों से जीता By समाचार शगुन डेस्क - July 31, 2025 0 263 FacebookTwitterPinterestWhatsApp {"capture_mode":"AutoModule","faces":[]} समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड चोरगलिया बसंतपुर से सबसे कम उम्र 32 साल की बीडीसी प्रत्याशी गीता चुफाल ने जीत दर्ज की है। वहीं जगतपुर से विक्रम बर्गली ने 13 वोटों से बीडीसी पद पर जीत दर्ज की है।