समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के पाश इलाके में गुलदार के शावक नजर आए हैं। रामपुर रोड डहरिया धान मिल निकट इकोटाउन के पास गोकुलधाम सोसाइटी में रात 12 बजे गुलदार के दो बच्चे घुमते सीसीटीवी में कैद हुए हैं। मामले की सूचना प्रशासन व वन विभाग को दे दी है। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।