समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जीतपुर नेगी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय शुभम कश्यप के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, बरेली का निवासी था। जानकारी के अनुसार, शुभम हाल ही में तीन महीने पहले ही शादी कर जीतपुर नेगी क्षेत्र में पत्नी के साथ किराए पर रहने आया था। रविवार 20 जुलाई की शाम राहगीरों ने जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकते देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।