समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी इलाके में ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में शुक्रवार 18 जुलाई को युवक का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सूचना मिलने पर टीपीनगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। कोतवाली पुलिस के अनुसार करीब 35 वर्षीय युवक का शव 10 से 12 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।