समाचार शगुन उत्तराखंड
नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए चम्पावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये मूल्य की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति एवं पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण और एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम ने सुबह करीब 5:45 बजे यह अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक महिला ईशा (22 वर्ष), पत्नी राहुल कुमार, निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा को काले पिट्ठू बैग के साथ नहर की ओर भागते देखा गया। संदेह होने पर महिला को रोका गया और सीओ टनकपुर वंदना वर्मा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (MDMA) बरामद हुई।