समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पहली जुलाई को पौधारोपण सत्र प्रारंभ होते ही हल्द्वानी के राजकीय इंटर कालेज कठघरिया में पौधारोपण की शुरुआत की गई। पौधारोपण की ये पहल कासनी मैन के रूप में विख्यात सेवानिवृत्त रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने की। मदन बिष्ट ने बताया कि प्रथम जुलाई को इंटर कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर पीपल,पिलखन, हल्दू, जामुन, छितवन,कदंब , बेलपत्र, हरसिंगार आदि के पौधे रोपित किए गए, पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी एन एस एस के बच्चों को सौंपी गई। मदन बिष्ट ने यह भी बताया कि वे विगत वर्षों में भी इस कालेज में हर्बल गार्डन बनाने में सहयोग कर चुके हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष मंडल, शिक्षकगण क्रमशः नवीन चन्द्र कांडपाल,लछमसिंह मेवाड़ी एन एस एस प्रभारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अनिल जोशी, अजय त्रिपाठी, गीता खाती, हेमलता, नीना धामी, हेमलता बाफिला, देवकी कांडपाल, कैलाश चंद्र आदि उपस्थित रहे।