समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जबरन धर्म परिवर्तन और फर्जी दस्तावेजों के सहारे विवाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोलानाथ गार्डन निवासी ज्योति अग्रवाल ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके भाई सागर अग्रवाल को एक युवती फरहीन ने प्रेमजाल में फंसाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया और फर्जी दस्तावेज बनवाकर उससे शादी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योति ने आरोप लगाया कि फरहीन नामक युवती, जो आधार कार्ड बनाने का कार्य करती है, युवती नेउसके भाई सागर अग्रवाल को अपने प्रेमजाल में फंसाया। युवती ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए कहा कि शादी करने के लिए उसे इस्लाम धर्म अपनाना होगा। इसके बाद सागर ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, और जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर अपना नाम सैम अली पुत्र मुन्ना करवा लिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।



