समाचार शगुन उत्तराखंड
शादी का सीजन चल रहा है, लेकिन हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की अभद्र टिप्पणी और दहेज की मांग के कारण सगाई टूट गई। मामला पुलिस तक पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रानीपुर की एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई 19 नवंबर 2024 को सहारनपुर के जाटव नगर निवासी विचित्र शिवा के साथ हुई थी। युवती ने आरोप लगाया कि होली के दौरान युवक उसके घर आया और शादी का हवाला देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने दबाव बनाया और उसे रायवाला में अपने चाचा के घर ले गया। इसके बाद युवक ने फोन पर दहेज में कार और नकदी की मांग की। युवती के इनकार करने पर उसने भद्दी टिप्पणियां कीं और रिश्ता तोड़ दिया। युवती ने बताया कि जब उसके पिता ने युवक के परिवार से बात की, तो युवक की मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, जीजा नीटू और भाई विवेक ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रिश्ता खत्म करने की बात कही। इस घटना से आहत युवती ने रानीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज की। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, दहेज मांगने और अपमानजनक व्यवहार के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।