ऊंचापुल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में राजा परीक्षित की कथा सुनाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में हिमालय स्वराज सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री बालकनाथ मंदिर ऊंचापुल में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस शनिवार को पर राजा परीक्षित की कथा सुनाई।‌ आज जजमान के रूप में पूर्वांग पूजन में रेवाधर पाठक/ तारा पाठक, दया किशन जोशी, भगवती जोशी, पूरन चंद्र जोशी, गीता जोशी, कमल जोशी व चंद्रकला जोशी बैठे। दोपहर 3 बजे से श्रीमद्भागवत कथा में व्यास गिरीशानंद जोशी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जहां भी हो जाना चाहिए, जिससे हमारे घर परिवार में कथा सुनकर हरि चिंतन होता है और जिस घर में हरी चिंतन होता है वहां भगवान स्वयं निवास करते है और जहां भगवान वास करते हैं वहाँ धन यश कीर्ति वैभव निवास करते हैं। आज पूजन कार्य पंडित हेम सत्यबली, मनोज जोशी, पंकज पंत, रूपेश जोशी आदि विद्वानों द्वारा संपन्न कराया गया। समिति की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, कोषाध्यक्ष हेम पंत, मीडिया प्रभारी हर्षवर्द्धन पांडे, सलाहकार प्रकाश जोशी, पारस रूवाली, भरत गुणवंत सहित बाबा बालकनाथ मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और ऊंचापुल के भागवत प्रेमीजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here