समाचार शगुन उत्तराखंड
राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामनगर द्वारा प्रतिभा सम्मान मेधावी छात्रों के सम्मान एवं सत्र 2024 -25 में सेवानिवृत्ति शिक्षक साथियों के सम्मान में राजकीय इंटर कालेज रामनगर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में रामनगर ब्लॉक की 27 मेधावी छात्रों को ब्लॉक इकाई द्वारा सम्मानित किया गया सत्र 2024 -25 में विभिन्न विद्यालयों से सेवानिवृत हुए शिक्षक साथियों को उनकी सेवा की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि कौशल अकादमी के श्री गिरीश घूगतयाल एवं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव श्री एसएस बिष्ट रहे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन भविष्य में भी करने को कहा गया विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों द्वारा अपने विचार रखे गए कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य नवेंदु मठपाल, डा नंदन बिष्ट, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद अजीम सैफी द्वारा अपने विचार रखे गए। कार्यक्रमकीअध्यक्षता राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई रामनगर संजीव कुमार द्वारा की गई ।संचालन ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी द्वारा की गई ।प्रधानाचार्य श्री अजय धस्माना ने कार्यक्रम संयोजक रहकर पूरा सहयोग प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में विभिन्न जीतपाल कथेत,महेश बिष्ट महेंद्र कुमार आशीष अग्रवाल तनुजा लता कमल पाठक राजेंद्र ज्योति कुलाधरी,रविंद्र कुमार अमित चौधरी, अमरजीत सिंह जितेंद्र कुमार रविंद्र अधिकारी, अजय मिश्रा,बालकृष्ण चंद, सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।