समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम के पूर्व पार्षद व रामलीला मोहल्ला निवासी हितेश पांडे ने जान-माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने इसकी वजह रेलवे भूमि को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाना बताई। पांडे ने वर्ष 2021 से डेमोग्राफी बदलाव पर सरकार को शिकायतें दी व कार्यवाही न होने पर माननीय उच्च न्यायालय में वर्ष 2023 में एक याचिका का दाखिल की गई। जनहित याचिका रेलवे भूमि वन भूमि गोला नदी भूमि को अवैध रूप से खरीदने और बेचने के संबंध में माननीय हाईकोर्ट उत्तराखंड में दाखिल याचिका लगाई थी। सुनवाई उपरांत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त याचिका में एक बिंदु प्रकरण में संबंध होने उठाती है जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित एंक्रोचमेंट मामले के आधार पर छोड़ा गया था। याचिकाकर्ता ने माननीय उच्च न्यायालय रेलवे भूमि, वन भूमि, राजस्व भूमि आदि सरकारी भूमियों को अवैध रूप से खरीदने और बेचने संबंधित दस्तावेज, साक्ष्य के रूप में दिए गए थे जिससे से हड़कंप मच गया। पांडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे मांगपत्र में कहा है कि उन्हें पूर्व में भी धमकियां मिल चुकी हैं। याचिकाकर्ता द्वारा बताया गया बनभूलपुरा थाने के आगे रेलवे क्रॉसिंग में भी पूर्व में चार-पांच लोगों द्वारा उन्हें घेर लिया गया था इसकी शिकायत भी एसएसपी से की गई। उदासीनता के चलते लगभग खं50 दिन बाद कैमरे खंगाले गए लेकिन सफलता नहीं मिली। पांडे ने कहा कि पुलिस ने उन्हें सतर्क रहने को कहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन अपनी सुरक्षा का खर्च स्वयं वहन करने को कहा गया है।