कुमाऊं में यहां युवती ने विकास भवन में तैनात कर्मचारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

समाचार शगुन उत्तराखंड 

विकास भवन स्थित एक सरकारी कार्यालय में तैनात एक कनिष्ठ सहायक पर युवती ने विवाह का झांसा देकर काफी लंबे समय से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर sc st act समेत कई अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जसपुर निवासी आकाश कुमार बागेश्वर जिले के विकास भवन में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त है। उस पर एक 26 वर्षीय युवती ने विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता यहां अपनी दीदी के साथ रहती है। 2020 से आकाश उसके संपर्क में है। वह चार वर्ष से विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। बार—बार शादी करने की बात करके टाल रहा था, लेकिन उसने चुपके से शादी कर ली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here