समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। हल्द्वानी बीयरशिवा स्कूल के छात्र रोहित उपाध्याय ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर रिकार्ड बनाया है। उनके पिता महेश उपाध्याय जीआईसी अमिया जमरानी में अध्यापक व माता कोआपरेटिव में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। ईसी स्कूल के हरिओम गुप्ता ने भी 96.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उनके पिता संजय गुप्ता की मीरा मार्ग में दुकान है जबकि मां प्रीति गुप्ता गृहणी है। मंगलवार को स्कूल पहुंचे मेधावियों को सम्मानित किया गया।