हल्द्वानी में नर्स को आत्महत्या के लिए उसके रिश्तेदार ने उकसाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

पुलिस ने एक महिला नर्स की आत्महत्या के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर दिया है। मामले में मृतका का दूर का रिश्तेदार आरोपी निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना बीती 27 अप्रैल की है, जब हल्द्वानी के रामपुर रोड के एक निजी अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 139/2025, धारा 108 बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। मामले की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर द्वारा की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फॉरेंसिक डेटा और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की गहनता से जांच की। विवेचना में सामने आया कि मृतका का एक दूर का रिश्तेदार मोहम्मद हारून, निवासी मुनीमपुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, पिछले 10-12 वर्षों से उसके संपर्क में था। मृतका की तीन वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी, बावजूद इसके आरोपी लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा और मारपीट की गई थी, साथ ही उससे ऑनलाइन पैसों की मांग भी की जाती रही। इसी मानसिक दबाव और उत्पीड़न के चलते मृतका ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हारून (27 वर्ष) को 11 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here