आपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के लिए देश की बेटियां ही काफी हैं: विधायक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके लिए भारत सरकार और भारतीय सेना की जितनी सराहना की जाए कम है। इस टार्गेटेड स्ट्राइक में जिन आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया, उन्होंने हमारे देश की बेटियों का सिंदूर मिटाया था आज उसका हिसाब चुकता हुआ है।साथ ही, मैं उन बेटियों को सलाम करता हूँ, जो भारत की विजय बनकर उभरीं। लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीति और सफलता को पूरे देश के सामने जिस गर्व और दृढ़ता के साथ रखा, वह प्रेरणादायक है। यह स्पष्ट संदेश है कि पाकिस्तान के लिए हमारी देश की बेटियां ही काफी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here