काठगोदाम में यहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल रोड स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई, जिन्हें तुरंत ब्रजलाल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क हादसे के तुरंत बाद एक टैम्पो चालक ने मानवता दिखाते हुए घायल युवकों को अपने वाहन से ब्रजलाल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक दोनों युवक रुद्रपुर स्थित सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (BIL) में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान सोबन निवासी खन्स्यूं और योगेश बिष्ट निवासी अल्मोड़ा तलाड‌ के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। काठगोदाम थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here