मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद लगी आग, पति-पत्नी की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद आग भड़क गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के पेट्रोल टैंक फट गये और आग भड़क उठी। बाइक सवार भी आग की लपटों में घिर गए। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो लोगों की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार घायलों की पहचान नूर और सईदा के रूप में हुई है, जोकि पति-पत्नी है और रज़ा गेट, गोजाजली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। रामनगर पुलिस के‌ अनुसार घटना का पता चला है, की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here