हल्द्वानी में यहां पूर्ति विभाग ने घरेलू गैस की कालाबाजारी पकड़ी, छोटे-बड़े सिलेंडर बरामद, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में अवैध तरीके से गैस की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। खाद्य पूर्ति विभाग की छापेमारी के दौरान मौके से तीन बड़े सिलेंडर और पांच छोटे सिलेंडर बरामद किए गए। इसके अलावा गैस रीफिलिंग में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के साथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या पांडे, विजय जोशी और पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे, राहुल डांगी समेत विभाग की पूरी टीम शामिल रही। टीम ने एक ऑटो को भी मौके पर पकड़ा, जो इस अवैध रीफिलिंग में इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया। जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि इस पूरे मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here