समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के लामाचौड़ समेत अन्य गांवों में पानी की समस्या को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी एवं सद्भावना यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष हेमू पडलिया के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने हल्द्वानी स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में एकत्र होकर पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में पानी की क़िल्लत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लोग पानी के टेंकरों से पानी ख़रीद कर आपूर्ति कर रहे है जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल हर घर जल” योजना आज तक पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पाई है जगह जगह रोडें तोड़ दी गई है हर तरफ़ गड्ढे बने हुए है जिनसे दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। यह भी बताया कि अगर १५ दिनों में यदि पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सभी क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर भानू पड़लिया, संजय बिष्ट, नीरज जोशी, रोहित पड़लिया, मथुरादत्त सती, प्रद्युम्न तिवारी, नीरज हाबिल, वसीम अली आदि उपस्थित रहे।