नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले के काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थित नदी में 18 अप्रैल शुक्रवार की दोपहर नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान योगेश बोरा (18) पुत्र बालम सिंह और करन सिंह (18) पुत्र ठाकुर सिंह दोनों निवासी घिंघारी, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार दोस्त नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाते समय योगेश और करन नदी के बीच गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथी अमन सिंह और शुभम बोरा ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने तुरंत मदद की कोशिश की और प्रशासन को सूचना दी। रानीखेत पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयासों के बाद दोनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले गए। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here