समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के फतेहपुर के राजस्व गांव चौसला में फैक्ट्री निर्माण के दौरान सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के मामले में एसडीएम हल्द्वानी की जांच रिपोर्ट के बाद तत्कालीन पटवारी को पद के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कार्रवाई नहीं करने का दोषी पाया गया। इस पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन पटवारी शबनम परवीन को निलंबित किया गया है। डीएम ने विभागीय जांच के लिए एसडीएम कालाढूंगी को जांच अधिकारी नामित किया है। डीएम ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र फतेहपुर स्थित ग्राम चौसला में जुलाई 2021 में फैक्ट्री का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था, जो मार्च 2022 में पूरा हो गया था। मामले में एडीएम से जांच रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट में मामले से जुड़े तकनीकी व भौगोलिक तथ्यों का विश्लेषण किया गया। एसडीएम की जांच से स्पष्ट हुआ कि उक्त निर्माण के दौरान निर्माणकर्ता ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया। जांच में तथ्य सामने आया कि अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक परवीन फतेहपुर क्षेत्र में राजस्व पटवारी (उपनिरीक्षक) के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें अग्रिम आदेशों तक तहसील कालाढूंगी में सम्बद्ध किया गया है।