समाचार शगुन उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के सूपी सतबूंगा के ग्रामीणों ने एक रिजॉर्ट संचालक पर गांव के जलस्रोत के पास सीवर की गंदगी डालने का आरोप लगाते हुए रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के सड़क पर धरना प्रदर्शन करने की सूचना पर मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने कहा कि रिजॉर्ट संचालक की ओर से सीवर का गंदा पानी और कूड़ा जलस्रोत के टैंक के पास डाला जा रहा है। इससे ग्रामीणों का पानी दूषित हो रहा है। लेकिन प्रशासन और विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपकर रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर संचालक की ओर से बताया गया है कि सीवर फिल्टर प्लांट लगाया गया है।