समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज की मेस एक बार फिर विवादों में आ गई है। ताज़ा मामले में एमबीबीएस द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों को परोसे गए भोजन में कीड़े पाए गए। मंगलवार दोपहर की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे कॉलेज प्रशासन और मेस प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि उन्हें परोसी गई छोले की सब्जी में स्पष्ट रूप से कीड़े नजर आए। जैसे ही यह बात फैली। इससे कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।