समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज बुधवार 9 अप्रैल को नगर निगम की टीम के द्वारा जयसवाल स्वीट लक्ष्मी टॉकीज के पास का गंदगी की शिकायत पर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि इन तीनों दुकानदारों द्वारा रोड पर ही अतिक्रमण कर खाद्य सामग्री बनाने का कार्य किया जा रहा था तीनों दुकानों में मिठाई समोसे आदि पर कॉकरोच चूहा तथा गंदगी की भरमार थी। जगह-जगह दुकान में गंदगी थी जिस पर इनका सड़क से बाहर सामान रखने पर एवं गंदगी पर 15000 का चालान नगर निगम के द्वारा किया गया सामने की नाली को अतिक्रमण मुक्त कराकर सफाई कराई गई साथ ही खाद्य विभाग की टीम के द्वारा उक्त तीनों दुकानों के फूड लाइसेंस स्थगित किए गए।