यहां सड़क पर सरेआम पर्यटकों में मारपीट, कपड़े फाड़े, पहुंची पुलिस

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

गर्मियों के बढ़ने के साथ उत्तराखंड में घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को पर्यटकों की पहली पसंद नैनीताल में  झील किनारे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश से आए कुछ पर्यटकों के बीच बोटिंग के दौरान आपसी कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि झील किनारे ही लात-घूंसे चलने लगे और मारपीट शुरू हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास मौजूद पर्यटकों में दहशत फैल गई और मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। झगड़ा कर रहे लोग एक-दूसरे पर इस कदर हमला कर रहे थे जैसे किसी पुरानी दुश्मनी को अंजाम दे रहे हों। इस दौरान एक युवक के कपड़े भी फट गए। झगड़े को शांत कराने की कोशिश महिलाओं ने भी की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। पुलिस ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। प्रशासन ने पर्यटकों से शांति बनाए रखने और अनुशासन का पालन करने की अपील की है ताकि पर्यटन स्थल की गरिमा बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here