समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पिथौरागढ़ से मुरादाबाद था रही स्कार्पियो कार ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा शंकर फॉर्म के निकट नहर में पलट गई । हादसे में एक महिला की मौत छह लोग घायल हो गए । हादसा शुक्रवार को तड़के का बताया जा रहा। जानकारी मिली है कि पिथौरागढ़ से यह परिवार 13वीं में जा रहा था।
