समाचार शगुन उत्तराखंड
कुमाऊं के चंपावत जिले में बनबसा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का इनकाउंटर किया है। लंबे समय से हिस्ट्रीशीटर मंगत निवासी सितारगंज वांछित चल रहा था। चंपावत कोतवाली के साथ ही सितारगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एनडीपीएस समेत अन्य मामले थे दर्ज। पुलिस और एसओजी की टीम ने शक्तिफार्म के पास करीब सुबह तीन बजे इनकाउंटर किया। वह लंबे समय से स्मैक और चरस की तस्करी में शामिल था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रहा था। चंपावत पुलिस ने पहली बार किसी शातिर अपराधी का इनकाउंटर किया है।