समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
शनिवार 15 मार्च होली के दिन बड़ा अग्निकांड हो गया। देहरादून के विकासनगर थाना क्षेत्र के बादामवाला में एक रेस्टोरेंट में भंयकर आग लग गई। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना के बाद सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर पाया। पुलिस के अनुसार रेस्टोरेंट स्वामी ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।