समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
.प्राइमरी पाठशाला देवलचौड़ हल्द्वानी में स्कूली बच्चों को वनों में अग्नि से होने वाली क्षति एवं बचाव के बारे में जानकारी देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने बच्चों को वनों की अग्नि से सुरक्षा, बचाव, पौधारोपण,जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे प्रकृति संरक्षण में अभी से सहयोग करें ताकि उनका भविष्य सुखमय हो सकेगा, बिष्ट ने बच्चों को औषधि पौधों के बारे में भी बताया, कासनी नामक पौधे के औषधि गुणों, पौधा रोपण एवं उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम के उपरांत स्कूल में पौधे भी रोपित किए गए, कार्यक्रम में लगभग सौ बच्चों के साथ शिक्षिका डॉ आशा भेंसौडा, पुष्पा सुयाल,नीमा बिष्ट, कुसुम लता मुरारी,दीपा बिष्ट, शारदा कालका एवं शिक्षक विजय कपिल,मदन बर्थवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक पुष्पा सुयाल एवं संचालन डॉ.आशा भैंसोड़ा ने किया।