समाचार शगुन उत्तराखंड
लोगों के लिए असुविधा का सबब बने एटीएम खराब होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरत के समय रुपये की व्यवस्था करने में समय लग जाता है। अल्मोड़ा शहर स्थित रानीधारा में लंबे समय से खराब एटीएम को दुरुस्त किए जाने के लिए एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने आज मंगलवार 4 मार्च को अल्मोड़ा भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले दिसंबर 2023 व फिर दिसंबर 2024 में पत्र देकर इस खराब के बदले नई एटीएम मशीन लगाने की मांग की गई है। बैंक प्रबंधन ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।