गौला खनन पर स्टोन क्रशर मालिक व वाहन स्वामी आमने-सामने, 1200 डंपरों की निकासी रोकी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

क्रेशर स्वामियों द्वारा रेट कम किए जाने के विरोध में गौला खनन संघर्ष समिति ओर डंपर एसोसिएशन ने मिलकर अपनी सारी गाड़ियों को अंदर ही खड़ा कर विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक रेट सही नहीं होते तब तक गाड़ियां बाहर नहीं निकाली जाएंगी। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि प्रशासन को वार्ता जल्दी से जल्दी करनी चाहिए डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल ने कहा कि क्रेशर की सेल भी रोकी जाएगी। इधर आज रविवार को आंवला व इंदिरानगर खनन गेट से करीब 1200 वाहनों की निकासी रोकी। इस दौरान इंदर बिष्ट, पंकज पांडे, हरीश भट्ट, नवीन दानी, कंचन, नासिर, परवेज, उमेश भट्ट, अमन मिकरानी, अरशद अंसारी, जगजीत सिंह, इंदर सिंह आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here