समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
क्रेशर स्वामियों द्वारा रेट कम किए जाने के विरोध में गौला खनन संघर्ष समिति ओर डंपर एसोसिएशन ने मिलकर अपनी सारी गाड़ियों को अंदर ही खड़ा कर विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक रेट सही नहीं होते तब तक गाड़ियां बाहर नहीं निकाली जाएंगी। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि प्रशासन को वार्ता जल्दी से जल्दी करनी चाहिए डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल ने कहा कि क्रेशर की सेल भी रोकी जाएगी। इधर आज रविवार को आंवला व इंदिरानगर खनन गेट से करीब 1200 वाहनों की निकासी रोकी। इस दौरान इंदर बिष्ट, पंकज पांडे, हरीश भट्ट, नवीन दानी, कंचन, नासिर, परवेज, उमेश भट्ट, अमन मिकरानी, अरशद अंसारी, जगजीत सिंह, इंदर सिंह आदि मौजूद थे।