समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के तत्वावधान में बालिकाओं हेतु एक दिवसीय संचेतना कार्यशाला का आयोजन ओखलकांडा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खनस्यूं में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अधीक्षिका सुशीला जोशी ने सभी का स्वागत करने के साथ कार्यशाला के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बालिकाओं को इस प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी को स्वयं एवं समाज के साथ आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला में विभिन्न संस्थाओं से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने विषय पर चर्चा की एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। अतिथियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डालकन्या की डॉ.तृप्ति अग्रवाल ने किशोरावस्था की चुनौतियां एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। आईटीआई खनस्यूं की प्रधानाचार्य मंजू आर्या द्वारा करियर काउंसलिंग व व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं के बारे में बालिकाओं को समझाया। कार्यक्रम के दौरान दीक्षा जोशी ने गुड टच बैड टच सहित मानसिक एवं भावनात्मक सुरक्षा की जानकारी दी। पुलिस विभाग की तरफ से खनस्यूं थाने के थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम बताए। महेश सिंह महतोलिया ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव एवं दुष्प्रभावों से कैसे बचें इस पर चर्चा कर बालिकाओं को जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला में शिक्षिका दीपशिखा जीना, इंदल सिंह चिलवाल, चंदू ऐरी समेत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।