समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रूद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नं- 28 सुभाष कालोनी से डाक कांवरियों के जत्थे को फूल मालाएं पहनाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया। इस दौरान ठुकराल ने डाक कावर लेने जा रहे शिवभक्तों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद चिराग कालरा, ललित बिष्ट, रेाहित प्रजापति, रिंकू, रोहित सागर, राहुल प्रजापति, ओमी चन्द्रपाल, विशाल रस्तौगी, सुजल, अजय प्रजापति, विकास पाल, राजू सागर, पुष्कर राजपूत, सौरभ सक्सेना, रूप सिंह, सुमित चंद्रा, ललित यादव, राज, सुमित कश्यप आदि मौजूद थे।