समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
खटीमा से किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आने रही महिला के लाखों के जेवरात चोरी कर लिए गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला रोडवेज बस से उतरकर घर पहुंची। जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी गंगा बिष्ट अपनी बेटी के साथ बीते रविवार की सुबह हल्द्वानी डिपो की टनकपुर रुट पर चलने वाली बस में हल्द्वानी आने के लिए बैठी। इस मामले में आज सोमवार को खटीमा पुलिस को तहरीर सौंपी गई। रोडवेज सूत्रों के अनुसार बस में खटीमा से ही पांच युवक भी सवार हुए थे। भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने बैग में रखे 12 तोला सोने के जेवरात पार कर लिए। रोडवेज परिचालक ने बताया कि ये युवक नानक सागर डेम के पास उतर गये। अंदेशा है कि इन्हीं युवकों ने वारदात को अंजाम दिया होगा।