समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के बरेली रोड पर मंडी चौकी क्षेत्र में बीती सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हैं। घटना रात करीब 3 बजे मिलन बैंक्विट हॉल के पास हुई, जहां एक कार (संख्या UK 02 A9035) अज्ञात वाहन से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान बागेश्वर जिले के गौरव जोशी पुत्र भुवन चंद जोशी और संजीव कुमार चौबे पुत्र पूरन चौबे के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए हिमांशु कुमार भी बागेश्वर जिले का निवासी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।