समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में चोरगलिया रोड को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर आज शनिवार 15 फरवरी को गौलापार के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर तहसीलदार सचिन कुमार, लोनिवि सहायक अभियंता अनिल कनौजिया, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान तय किया गया कि इमरजेंसी सेवा वाले वाहन वन-वे के दायरे में नहीं आएंगे। साथ ही लोनिवि अधिकारियों ने बताया कि गौला एप्रोच रोड को जल्द बनाया जाएगा इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं।