समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह में नगर निगम के पार्षदों को आमंत्रित न किए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने प्रतिक्रिया जताई है। राजपुरा राजेंद्रनगर वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद प्रीति आर्या ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह पार्षदों का अपमान है। वहीं युवा नेता हेमन्त साहू ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान बना रहे इसको लेकर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। शहर के आयोजन अगर जनप्रतिनिधियों को ही शामिल नहीं किया जायेगा अच्छा संदेश नहीं जायेगा।
